जब था बचपन
तब था सचपन
थी वो गलियां
था वो आँगन ,
ना सूनापन
बस चंचल मन
वो अपनापन
अपना जीवन
ना थी हलचल
ना उथलपुथल
ना कोलाहल
बस अपनी चल ,
पाया वह सब
जब जी गया मचल
अपनी बातें , अपनी रातें ,
अपना सबकुछ , सब थे अपने
अब है यौवन
थोडी अनबन
कुछ सूनापन
कुछ अपनापन
है उथलपुथल ,
अब भटक रहा मन
दिखता मधुबन
सारा जीवन
Thursday, March 5, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
कहाँ वो बचपन ,
ReplyDeleteजहाँ था सचपन ,
कहाँ वो गलियाँ ,
कहाँ वो आँगन ,
हाथ मे चाबुक ,
तखत का ताँगा ,
जो खडे-खडे ही ,
सरपट भागा ,
अब है गुन्जन ,
और कोलहल ,
हरदम छुक छुक ,
हरदम धुक-धुक ,
सारा जीवन ,
सारा जीवन ।
शाबाश! अति उत्तम!बहुत उम्दा लिखा है!
ReplyDeleteब्लोगिंग जगत मे स्वागत है
सुंदर रचना के लिए शुभकामनाएं
भावों की अभिव्यक्ति मन को सुकुन पहुंचाती है।
लिखते रहिए लिखने वालों की मंज़िल यही है ।
कविता,गज़ल और शेर के लिए मेरे ब्लोग पर स्वागत है ।
मेरे द्वारा संपादित पत्रिका देखें
www.zindagilive08.blogspot.com
आर्ट के लिए देखें
www.chitrasansar.blogspot.com
अहा!! क्या बात है! लगता है आप दोनो तो मेरे से आगे निकल पडोगे! :)
ReplyDeleteथोडा चिन्तन,
थोडा मन्थन,
लिखते जाओ,
पढेंगे सब जन!! :)
tatha astu, narayan narayan
ReplyDelete